-
प्रतिनिधि दल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. जाजपुर जिले के ब्रह्मबरदा में मुसलमान संगठन अलिम इजितेमा द्वारा आयोजित किये जा रहे विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम के कारण समाज में अशांति फैलने की आशंका है. इस कारण इस संगठन को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति न प्रदान किया जाए. विश्व हिन्दु परिषद के प्रदेश मंत्री प्रशांत पंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल ने इस संबंध में राजभवन में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कहा गया है कि जिस संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, वह एक उग्र सांप्रदायिक संगठन है. 1996 में भी इस संगठन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा था. प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. ऐसे में फिर से इस तरह के कार्यक्रम के कारण स्थिति अशांत होने की आशंका को ध्यान में रखकर इसके लिए अनुमति न दिया जाए. स्थानीय लोग इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं तथा जाजपुर जिले में विहिप कार्यकर्ता दो बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं. यदि इसके बाद भी कार्यक्रम को अनुमति दी जाती है, तो जो स्थिति होगी उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा. इस प्रतिनिधि दल में आनंद पाण्डेय, मानस रंजन मोहंती, चिन्मय स्वरुप पंडा, प्रमोद दास, अरविंद दास, अक्षय कुमार शामिल थे.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …