-
भुवनेश्वर में अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास स्थापित करने के लिए करें आग्रह
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना में भद्रक में मेडिकल कालेज की स्थापना करने के लिए केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय को प्रस्ताव देने के लिए अनुरोध किया है. इसी तरह प्रधान ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक और पत्र लिखकर के भुवनेश्वर में स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण करने के लिए अनुरोध किया है. केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि भद्रक जिले में किसी प्रकार की आंचलिक मेडिकल की सुविधा नहीं है. इस जिले में मेडिकल कालेज के निर्माण होने पर भद्रक व इसके आसपास के इलाकों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. प्रधान ने कहा है कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना को अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भद्रक में नया मेडिकल कालेज की स्थापना करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग वैधानिक आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय को आवेदन करें. केन्द्र सरकार इस मेडिकल कालेज परियोजना के लिए 60 प्रतिशत धनराशि प्रदान करेगी. राज्य सरकार मानव संसाधनों के साथ-साथ आनुषंगिक खर्च की जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से भद्रक में मेडिकल कालेज खोलने के लिए आवश्यकीय कदम उठाते हुए इस योजना में अल्पसंख्यक मंत्रालय को विस्तृत विवरण देने के साथ-साथ प्रस्ताव भेजने के लिए अनुरोध किया है. प्रधान ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को लिखे एक अन्य पत्र में कहा है कि भुवनेश्वर में स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण करने के लिए अनुरोध किया है.
Home / Odisha / भद्रक में मेडिकल कालेज के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय को प्रस्ताव दें मुख्यमंत्री – धर्मेन्द्र प्रधान
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …