Home / Odisha / सीए दीपेश जैन मारवाड़ी युवा मंच, सेंट्रल शाखा, टिटिलागढ़ के अध्यक्ष बने

सीए दीपेश जैन मारवाड़ी युवा मंच, सेंट्रल शाखा, टिटिलागढ़ के अध्यक्ष बने

  • उमेश कनोड़िया सचिव और प्रीतम जैन कोषाध्यक्ष बने

टिटिलागढ़। मारवाड़ी युवा मंच, सेंट्रल शाखा, टिटिलागढ़ के आगामी सत्र हेतु सीए दीपेश जैन ने अध्यक्ष पद व उनकी पूरी टीम ने डीएन रिसोर्ट के बैंक्वीट हॉल में ली शपथ। उन्हें शपथ दिलाई राउरकेला से आए मायुमं के प्रांतीय अध्यक्ष युवा नरेश अग्रवाल जी ने। अन्य मंचासीन अतिथियों में प्रान्तीय उपाध्यक्ष युवा बिभुति अग्रवाल ( बिकी भैया ), प्रान्तीय सहायक मंत्री युवा योगेश अग्रवाल, मुख्यलय उपाध्यक्ष युवा प्रणव गोयल तथा मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी सत्यनारायण गुप्ता मंचासीन थे।  सर्व प्रथम पूर्व अध्यक्ष आरुष शर्मा के सभापतित्व में सभा आरंभ हुई। अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात युवा अंकुर अग्रवाल के कुशल संचालन में हुए कार्यक्रम में आरुष शर्मा ने स्वागत भाषण पढ़ा व मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।  सचिव उमेश कनोड़िया ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडलीय प्रभारियों ने भी अपने-अपने मंडल में हुए कार्यों की जानकारी सभा को दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपेश जैन ने आगामी सत्र में होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। आप सब को बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमारे प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच टिटिलागढ़ सेंट्रल शाखा को 4 जंबो सिलिंडर एवं 2 कोसंट्रेटर मशीन देने की घोषणा की, जिससे पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कोरोना काल में मोहन गुप्ता द्वारा प्रदत्त ऑक्सीजन सिलिंडर हेतु उनका सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता सत्यनारायण गुप्ता ने अपने वक्तव्य में मंच द्वारा किये जा रहे समाजसेवा कार्यों की प्रशंसा की।  इस अवसर पर पत्रकार प्रकाश गोयल, ईश्वर जैन, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, बजरंग लाल जैन ने नई कमेटी को शुभकामनाएं देने के पश्चात मंच की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। उक्त सभा में चार नए युवाओं ने सेंट्रल शाखा की सदस्यता स्वीकार की। सभा में अनेक समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभा को धन्यवाद ज्ञापन सचिव उमेश कनोड़िया ने दिया।

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *