-
उत्तर न मिलने के कारण कांग्रेस विधायक दल के नेता ने जताया असंतोष
भुवनेश्वर. केन्द्र सरकार द्वारा ओड़िया भाषा की अनदेखी करने के संबंध में आरोपों को लेकर राज्य के संस्कृति व पर्य़टन मंत्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्राही ने विधानसभा में अपना बयान दिया. उनके बयान के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि जो सवाल किया गया था, विभागीय मंत्री ने उसका जवाब नहीं दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि मंत्री के बयान पर तत्काल चर्चा कराने का प्रावधान नहीं है. इस कारण वे इसे दोबारा किसी अन्य फोरम में उठा सकते हैं. प्रश्नकाल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्योति प्रकाश पाणिग्राही को सदन में बयान देने के लिए बुलाया. पाणिग्राही ने कहा कि 11 मार्च 2014 को ओड़िया भाषा को केन्द्र सरकार द्वारा शास्त्रीय मान्यता प्रदान करने के बाद से किसी प्रकार का केन्द्रीय अनुदान राज्य को नहीं मिला है. इसके बाद उन्होंने अपने बयान में राज्य सरकार द्वारा ओड़िया भाषा के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी. इस पर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार को राज्य सरकार ने आवेदन किया है या नहीं या फिर केन्द्र सरकार ने आवेदन को अस्वीकार किया है या नहीं, इस बारे में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन संस्कृति मंत्री ने इस पर अपना उत्तर नहीं दिया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री के बयान पर चर्चा कराने का प्रावधान नहीं है. इस कारण वे इस मुद्दे को बाद में उठा सकते हैं.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …