पुरी. पुरी में लाइट हाउस के पास समुद्र तट के किनारे भगवान शिव का अर्घ्य मिला है. हालांकि इसमें शिव लिंग नहीं है. वह टूटा हुआ है. इससे पहले पहले पिछले महीने चक्रवात के दौरान आंध्र के श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली सी हार्बर में क्षेत्र में एक सुनहले रंग का रथ बहकर समुद्र के किनारे आया था. यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे देश में फैल गई. ठीक इसी तरह से पुरी में समुद्र से बहकर तट पर भगवान शंकर का अर्घ्य आया है. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी. हालांकि इसे लेकर अभी अधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. लोगों ने समुद्र में बहकर यह किनारे आया है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …