-
बैठक कर चर्चा के माध्यम से समाधान करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने दिया निर्देश
भुवनेश्वर. राज्य में धान की खरीद में अव्यवस्था व किसानों को आ रही दिक्कतों को लेकर विधानसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों ने चिंता व्यक्त की. प्रश्नकाल में इस संबंधी सवाल पर चर्चा के बाद शून्यकाल में भी विधायकों ने इस पर चिंता व्यक्त की. विधायकों की चिंता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वाईं को निर्देश दिया कि वह जिलावार अधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक करें तथा किसानों की समस्याओं को दूर करें. इसके बाद इस संबंध में रिपोर्ट विधानसभा में पेश करें.
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा कि धान की खरीद में अव्यवस्था के कारण किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे हैं. अनेक स्थानों पर टोकन जनरेट नहीं हो रहा है. इस कारण किसान दिक्कत में हैं. यह दुर्भाग्य की बात यह है कि 21 सालों से शासन में रहने के बाद भी धान की खरीद प्रक्रिया को व्यवस्थित करने में राज्य सरकार नाकाम रही है. इससे पूर्व भाजपा विधायक जय नारायण मिश्र, मुकेश महालिंग, कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा तथा बीजद विधायक भूपिंदर सिंह व अन्य विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …