कटक. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के वार्षिक अधिवेशन में सन् 2022-2024 के लिए सर्वसम्मति से मोहनलाल सिंघी को अध्यक्ष मनोनित किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अशोक सिपानी ने अपने कार्यकाल में सबके सहयोग के लिए आभार जताया तथा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग से मेरा कार्यकाल सफल रहा, उसकी मुझे बेहद प्रसन्नता है. मोहनलाल सिंघी सरल प्रकृति के सुलझे हुए व्यक्ति हैं. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उनके कार्यकाल में सभा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी. मंत्री मनोज दूगड़ ने विगत 2 वर्षों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
नवमनोनित अध्यक्ष सिंघी ने अपने प्रथम वक्तव्य में कहा कि अपनी नई टीम के साथ पूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य करूंगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबका सहयोग पूर्ण रूप से मिलेगा. इस अवसर पर पानमल सेठिया एवं संजय सेठिया ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाया. वरिष्ठ श्रावक मंगलचंद चोपड़ा, हनुमान सिंघी, मानिकचंद पुगलिया, मुकेश सेठिया, सुनील कोठारी, प्रफुल्ल बेताला, पानमल नाहटा, मनोज दुगड़, योगेश सिंघी, मणि सेठिया, भूरामल धाड़ेवा आदि अनेक महानुभावों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए बधाई दी. युवक परिषद एवं महिला मंडल के अधिकारियों ने भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का कुशल संचालन सुनील कोठारी ने किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मुनिश्री ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं सहवर्ती संतों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मुनिश्री जिनेश कुमार जी एवं सहवर्ती संतों के दर्शन कर मोहनलाल सिंघी ने आशीर्वाद प्राप्त किया.