-
पहली कार्यकारिणी की मेजबानी करेगा जैन समुदाय
-
दूसरी कार्यकारिणी महेश्वरी भवन में, तीसरी कॉलेज स्क्वायर और चौथी सीडीएमए में होगी आयोजित
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज की नवनिर्वाचित टीम एक मिशाल कायम करते हुए समाज को एक नई दिशा देने में जुट गई है. कटक मारवाड़ी समाज की टीम में मारवाड़ी समाज के सभी घटकों को शामिल किया गया है. इसलिए इन घटकों के प्रतिनिधियों के आग्रह पर उनको किसी न किसी कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका दिया जायेगा. इसी तर्ज पर कटक मारवाड़ी समाज की पहली कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित होगी, जिसकी मेजबानी जैन समुदाय के प्रतिनिधि करेंगे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया ने दी. उन्होंने बताया कि मारवाड़ी समाज की इस सत्र की कार्यकारिणी में अध्यक्ष किशन मोदी के विचार के अनुरूप सभी घटकों को स्थान दिया गया है. इसलिए प्रतिनिधियों के आग्रह पर कार्यकारिणी की बैठक भी विभिन्न जगहों पर आयोजित होगी. पहली बैठक 23 फरवरी को तेरापंथ भवन, इसके बाद की बैठक महेश्वरी भवन, तीसरी कार्यकारिणी की बैठक कॉलेज स्क्वायर में अनिल मूंदड़ा एवं उपाध्यक्ष पवन लाढसरिया के नेतृत्व में एवं चौथी कार्यकारिणी की बैठक सीडीएमए में आयोजित होगी. इससे कटक में भाईचारे की परंपरा को मजबूती हासिल होगी.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि सभी कटक शहर के सभी जगह से कटक मारवाड़ी समाज के सदस्य हैं. इस बार की कार्यकारिणी में कटक शहर के सभी इलाकों से कार्यकारिणी सदस्य, परामर्शदाता, नारी शक्ति एवं तरुण साथियों को स्थान दिया गया है. संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत एक साल में तीन से चार कार्यकारिणी सभा का आयोजन होना चाहिए. इन सभी बातों को नजर में रखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन मोदी ने ऐसी सोच को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की है. इसका प्रथम प्रयास के तहत 23 फरवरी रविवार को प्रातः 10:30 बजे से तेरापंथ भवन में प्रथम कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया है. सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास तथा सबकी रहेगी हिस्सेदारी, सबकी होगी साझेदारी को करनी में तब्दील करने के लिए टीम के सभी सदस्य तैयार हैं.