भुवनेश्वर. नवीन पटनायक सरकार 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी राज्य के युवाओं के प्रति न्याय नहीं किया है. उनके निकम्मेपन के कारण ओडिशा बेरोजगारी में पहले नंबर पर है. इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आगामी 20 फरवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्य़क्ष टंकधर त्रिपाठी ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समस्त जिला केन्द्रों पर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 2009 से 10 साल में राज्य के नियोजन कार्यालयों में 22 लाख से अधिक युवाओं ने अपना नाम पंजीकरण कराया है. इसमें से केवल 26 हजार 450 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है. यह लगभग एक प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम भी पूरी तरह विफल रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें 62 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है. इसमें 93 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें से 21 हजार युवाओं को रोजगार मिला है.
राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ युवा मोर्चा यह आंदोलन करेगी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …