-
विधानसभा में वित्तमंत्री ने दी जानाकारी
भुवनेश्वर. राज्य के राजस्व में 8.52 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने आज विधानसभा में दी. वह भाजपा के विधायक के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने लिखित सवाल के जवाब में बताया कि दिसंबर 2019 तक राज्य के राजस्व में 8.52 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है. वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य के महालेखाकार अनुसार, दिसंबर 2018-19 तक राज्य का राजस्व 29,613 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर दिसंबर 2019 तक 32, 135 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त मंत्री के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2018-19 तक राज्य सरकार को कर से 20,898.86 रुपये मिले थे, जो इस वित्तवर्ष में बढ़कर 22,593.98 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है. इसमें 8.11 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. इसी तरह, गैर-कर राजस्व से राज्य ने 2018-19 में दिसंबर के अंत तक 8,714.01 करोड़ रुपये एकत्र किए थे, जो इसी अवधि के दौरान चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 9541.04 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें 9.49 फीसदी की बढ़ोतरी है. उन्होंने बताया कि स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क से राजस्व का संग्रह 48.29%, भूमि राजस्व 22.94%, उत्पाद शुल्क 17.29%, और राज्य माल तथा सेवा कर 12.64%, पेशेवर कर 10.17%, विद्युत शुल्क 10%, खनन राजस्व 7.77%, जल दर 5.49% और एमवी टैक्स 1.36% दिसंबर 2019 के अंत तक बढ़ा है.