Home / Odisha / मां तारातारिणी के नये मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

मां तारातारिणी के नये मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

  •  मुख्य सचिव, सीएम (5-टी) के सचिव वीके पांडियन और विशेष सचिव ने मां तारातारिणी के दर्शन किये

  •  दूसरे दिन निकाली गई कलशयात्रा, 20 मई तक होगा विभिन्न आयोजन

ब्रह्मपुर. गंजाम जिले की अधिष्ठात्री देवी मां तारातारिणी के नये मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो गया है. आज ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र, सीएम (5-टी) के सचिव वीके पांडियन और सीएम के विशेष सचिव आर. विनील कृष्ण ने मां तारातारिणी मंदिर के दर्शन किये. उन्होंने पहाड़ी की चोटी पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जिला प्रशासन के अधिकारियों और मंदिर अधिकारियों के साथ चर्चा की. चर्चा के दौरान गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृता कुलांगे, गंजाम के एसपी बृजेश कुमार राय, बीएमसी आयुक्त डॉ सिद्धेश्वर बलिराम बोंदार, एडीएम प्रियरंजन प्रृष्टि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इन विरिष्ठ अधिकारियों ने पीठासीन देवी मां तारातारिणी की भी पूजा की. मुख्य सचिव एवं 5-टी सचिव ने रविवार को बड़े उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुए मां तरातारिणी के नये मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के सुचारू संचालन के लिए उठाये गये कदमों का भी जायजा लिया और 20 मई तक चलेगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को नए मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे और भगवान के दर्शन करेंगे.
इसे पहले दूसरे दिन कल कलशयात्रा निकाली गई थी. पारंपरिक ढोल की थाप, मंत्रोच्चार और धार्मिक उत्साह के बीच कलशयात्रा निकाली गई. गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृता कुलांगे के साथ कलशयात्रा रुशिकुल्या नदी के कंसारी कण्ठ से शुरू हुई और भक्तों के साथ पानी से भरे घड़े लेकर मां तारातारिणी के पहाड़ी मंदिर में आकर समाप्त हुई. कलशयात्रा में तारातारिणी मंदिर के मुख्य पुजारी बापूजी राणा, एडीएम प्रियरंजन प्रृष्टि, पुरुषोत्तमपुर बीडीओ सीमांचल मोहंती और तहसीलदार नीतीश त्रिपाठी ने भाग लिया. प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन कलशयात्रा के अलावा मां तारातारिणी के विभिन्न अनुष्ठान किये गये. प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को बड़े उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ और पुरुषोत्तमपुर के पास रुशिकुल्या नदी के तट पर कुमारी पहाड़ियों पर आदि शक्ति पीठ में 20 मई तक चलेगा. महोत्सव को देखने के लिए जिले के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त प्राचीन मंदिर में आ रहे हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *