कलाहांडी. जिले में धर्मगढ़ थाने की पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर सट्टेबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. केंदमुंडीपड़ा में कल धर्मगढ़ अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीरज कुमार चोपदार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान इस अवैध सट्टेबाजी का खुलासा हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राकेश रंजन चौधरी के रूप में हुई है. छापेमारी के दौरान मौके से 75,000 रुपये, सात सेलफोन, लैपटॉप, कैश काउंटिंग मशीन और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
धर्मगढ़ की आईआईसी दीपांजलि प्रधान ने कहा कि हम आरोपी व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के बैंक खातों का सत्यापन कर रहे हैं. सट्टेबाजी रैकेट का एक विस्तृत नेटवर्क हो सकता है. आगे की जांच चल रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
