-
पूछा-ये महज संयोग है या फिर योजना बना कर इसे किया गया
भुवनेश्वर. श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने फिर से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना से जुड़े एक व्यक्ति तीन महत्वपूर्ण पद पर कैसे हैं. उन्होंने सवाल किया है कि ये महज संयोग है या फिर योजना बना कर इसे किया गया है. सांसद षाड़ंगी ने कहा कि श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का कार्यान्वयन करने वाला राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग के सचिव तथा इस कार्य को करने वाली कंपनी ओडिशा ब्रिज कार्पोरेशन निर्माण निगम (ओबीसीसी) के अध्यक्ष एक ही व्यक्ति हैं. केवल इतना ही नहीं, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक भी वही व्यक्ति हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक के रुप में वह ओबीसीसी को काम दे रहे हैं. ओबीसीसी के अध्यक्ष के रुप में वह कार्य कर रहे हैं ओर बिल प्रदान कर रहे हैं. वही समान व्यक्ति ही बिल को पास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह महज संयोग है या फिर किसी सुनियोजित योजना है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया क्या स्वच्छ और पारदर्शी है. इस आर्थिक कार्य में न्यूनतम अनुशासन का उल्लंघन किया जा रहा है. एक ही व्यक्ति इस कार्य से जुड़े तीनों प्रमुख जिम्मेदारी में है. ऐसा क्यों किया गया है, वह इस बारे में जानना चाहती हैं.