Home / Odisha / मंगलभावना समारोह का भव्य आयोजन, सफल रहा 108 दिन का भुवनेश्वर प्रवास

मंगलभावना समारोह का भव्य आयोजन, सफल रहा 108 दिन का भुवनेश्वर प्रवास

भुवनेश्वर. युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डा मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के 108 दिवसीय प्रवास की सम्पन्नता पर मंगल भावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा किया गया. इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए डा. मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी ने कहा कि मुनि जिनेश कुमार जी का मंगल भावना कार्यक्रम रखा गया है. उनका चातुर्मास कटक घोषित है. हम स्वयं उन्हें कटक पहुंचाने जाने वाले हैं. उन्होंने खुद पुरुषार्थ से बहुत कुछ अर्जित किया है. मुनि श्री मोहनलाल जी स्वामी से संस्कार, सार-संभाल, कार्य करने की शैली ग्रहण की है. मैं उनके स्वस्थ रहते हुए चातुर्मास मंगलकारी बनें, ऐसी मंगल कामना करता हूँ. मुनिश्री ने संत त्रय के प्रति मंगल भाव व्यक्त किया. इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि साधुओं के विहार को प्रशक्त माना गया है. भुवनेश्वर में 108 दिन का प्रवास बहुत ही शासन प्रभावना वाला रहा. अनेक संघ प्रभावक कार्यक्रम आयोजित हुए. श्रावक समाज की श्रद्धा-भक्ति विशेष है. डा. मुनिश्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी स्वामी का यहां चातुर्मास है. मुनि श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जी स्वामी हमारे धर्मसंघ के विशिष्ट, ज्ञानी, तपस्वी संत है. भुवनेश्वर वासियों को चातुर्मास का भरपूर लाभ उठाना है. आज सभी से खमत खामणा करते हुए मंगल कामना व्यक्त करता हूं. इस अवसर पर मुनि परमानंद, मुनि विमलेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल जी सेठिया, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष बच्छराज जी बेताला, तेयुप अध्यक्ष विवेक जी बेताला, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा मधु जी गिड़िया, लक्षा-भव्या पुगलिया, दिव्यांक गोलछा, ऋषभ बेताला, मुन्नी देवी बेताला, सपना बैद, ललिता सुराणा, तेयुप सदस्य, अंजलि मालू, जितेन्द्र बैद महिला मंडल सदस्याओं आदि ने गीत व वक्तव्य के माध्यम से मंगलभावनाएं प्रकट की. कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र बेताला ने किया. इस अवसर पर मुनि पदम कुमार, मुनि कुणाल एवं श्रद्धालुगण अच्छी संख्या में उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *