भुवनेश्वर. भारतीय वायुसेना का एक पूर्व अधिकारी मंगलवार से भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं. लापता अधिकारी की पहचान राजधानी स्थित बेहरा शाही में दमयंती अपार्टमेंट निवासी अजीत कुमार खुंटिया के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि खुंटिया 10 मई, मंगलवार को शाम की सैर के लिए अपने फ्लैट से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. परिवार के सदस्यों ने हर संभव स्थान पर तलाशी की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी नायक ने नयापल्ली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विजयलक्ष्मी ने कहा कि हमने उनकी वापसी के लिए तीन दिनों तक इंतजार किया और हर जगह तलाशी ली, फिर मैं मदद के लिए पुलिस के पास गई. उन्होंने बताया कि वह वायु सेना एक अधिकारी थे और मानसिक व शारीरिक रूप से काफी स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पुलिस उसका पता लगा सकती है और उसे हमारे पास वापस ला सकती है.
उल्लेखनीय है कि इससे कुछ दिन पहले अस्का के पूर्व विधायक सरोज पाढ़ी भी कथित तौर पर राजधानी शहर से लापता हो गये थे. उनके बेटे संगीत पाढ़ी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता 11 मई की सुबह 8 बजे घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे. उन्होंने दावा किया कि पूर्व विधायक भुवनेश्वर में यूनिट-6 में अपने घर आये थे, लेकिन उनका कहीं अता-पता नहीं है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …