भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले के भवानीपाटणा सदर थाना क्षेत्र के पंडी गांव में आज एक व्यक्ति ने अपने बड़े चचेरे भाई की हत्या कर दी. मृतक की पहचान घासीराम तकरिया के रूप में बतायी गयी है. हालांकि, कथित हत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूत्रों ने कहा कि घासीराम और उनके चचेरे भाई मरदेव के बीच आज सुबह कुछ मुद्दों पर कहासुनी हो गई. पहले दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई और इसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. बताया गया है कि मरदेव ने गुस्से में आकर अपने बड़े चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के दौरान गर्दन पर गंभीर चोट लगने से घासीराम की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान घासीराम पर हमला करने से रोकने की कोशिश में मरदेव की पत्नी मंजुलता भी घायल हो गई. बाद में उन्हें इलाज के लिए भवानीपाटणा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …