-
गंजाम पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने पेट्रोल छिड़कर लगायी थी आग
भुवनेश्वर. गंजाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कल आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की आज मौत हो गयी. मृतक की पहचान गंजाम जिले के हुम्मा पंचायत के बोरिगम गांव के बादल साहू के रूप में बतायी गयी है. इसकी मौत भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. जानकारी के अनुसार युवक ने कल दोपहर पेट्रोल से भरा जर्किन लेकर एसपी के कार्यालय के सामने पहुंचा. उसने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली. इस बात की जानकारी होने के बाद पुलिसकर्मी बेडशीट का एक टुकड़ा लेकर उसके पास पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने के लिए उसको चारों ओर बेडशीट में लपेटने की कोशिश की. इससे आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से जल चुका था. युवक को पहले छत्रपुर उपमंडल अस्पताल और बाद में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, ब्रह्मपुर ले जाया गया. अंतत: उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. बताया गया है कि वह लगभग 85% जल चुका था. सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर किसी विवाद को लेकर युवक के परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया था. पुलिसकर्मियों से अपनी शिकायत का समाधान नहीं होने पर युवक ने ऐसा बड़ा कदम उठाया.