-
भाड़ा कम मिलने बेहद अमानवीय कृत्य उतरा एंबुलेंस चालक
-
रातभर पत्नी की लाश के पास बैठा रहा गरीब पति
-
सुबह स्थानीय लोगों की मदद से हुआ अंतिम संस्कार
जाजपुर. ओडिशा में जाजपुर में भाड़ा का बकाया राशि का भुगतान न करने पर एंबुलेंस चालक ने एक महिला के शव को सड़क पर ही फेंक दिया और उसका पति रातभर शव के पास बैठा. घटना जाजपुर जिले के छतिया इलाके की है. बताया जाता है कि ढेंकानाल जिले के भुवन क्षेत्र के हेमंत मिश्र की पत्नी छवि मिश्र (40) को बीमारी की शिकायत के बाद 13 मई को जाजपुर जिले के बड़ाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि रात में अस्पताल में इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली. मजदूरी करने वाले हेमंत ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और देर रात वाहन में शव के साथ लौट रहे थे. चालक ने भाड़ा के रूप में 5,000 रुपये की मांग की थी. उसने ड्राइवर को 3,000 रुपये दिये और बाकी राशि का भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त की, क्योंकि उसके पास पैसे खत्म हो गये थे. चालक ने बेहद अमानवीय कृत्य करते हुए तड़के छतिया क्षेत्र में नोलिया पुल के पास शव को सड़क पर फेंक दिया. बेबस होकर हेमंत सुबह तक शव के पास ही मौजूद रहा. बाद में उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार किया. उल्लेखनीय है कि अस्पताल से शवों को घर ले जाने को कई कई ऐसी घटनाएं सुर्खियों में रही हैं.