ब्रह्मपुर. गंजाम जिले के पोलासरा क्षेत्र में कल देर रात कुछ बदमाशों ने एक शराब कारोबारी की हत्या कर दी. मृतक की पहचान विकास साहू के रूप में हुई है. बताया गया है कि पोलासरा इलाके में साहू की शराब की दुकान थी. साहू की कारोबारी रंजिश को लेकर अन्य शराब कारोबारियों से दुश्मनी हो गई थी. इसी बीच कल देर रात साहू पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पोलासरा नोडल हाई स्कूल के पास उस समय हमला कर दिया, जब वह रात करीब साढ़े 11 बजे अपने स्टोर से घर वापस जा रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि डॉक्टर ने पहुंचते ही साहू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को शक है कि साहू की हत्या शराब कारोबार में रंजिश को लेकर की गई है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …