पारादीप. पारादीप में समुद्र में नहाते समय एक किशोर के डूबने की आशंका जताई जा रही है. लापता बच्चे की पहचान प्रीतम दास के रूप में बतायी गयी है. वह नौवीं कक्षा का छात्र है और यहां मधुबन इलाके में भंज कॉलोनी का निवासी है. जानकारी के मुताबिक, प्रीतम कल सुबह 9 बजे स्कूल खत्म होने के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए समुद्र में गया था. इसके बाद उसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि मौके पर उसका स्कूल बैग, साइकिल और पैंट किनारे पर पड़ा मिला है. इससे आशंका जतायी जा रही है कि प्रीतम समुद्र में नहाते समय डूब गया होगा. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लापता बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि खबर लिखे जाने तक बच्चे का पता नहीं चल पाया था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …