-
ड्राप आउट छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए होगा प्रयास
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना महामारी के बाद खुले स्कूलों में 18 लाख बच्चे कक्षा नहीं आये हैं. स्कूल छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए विद्यालय व जनशिक्षा विभाग कदम उठायेगा. इस साल 70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं स्कूल आये, जबकि 30 प्रतिशत यानी लगभग 18 लाख बच्चे स्कूल नहीं आये हैं. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत करने के लिए स्कूल के शिक्षक अभिभावकों से संपर्क में रहेंगे. विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गांवों के सरपंच व स्वयं सहायता समूहों के महिलाओं के साथ बातचीत की जायेगी कि किस गांवों में कितने बच्चे नहीं आ रहे हैं. उस पर शिक्षक ध्यान रखेंगे. आगामी सत्र में कैसे बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी, इस पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के कारण 16 मई को व सावित्री अमावास्या के कारण 30 मई को स्कूल छुट्टी रहेगी.