पुरी. पुरी जिले के मंगलघाट चौक पर छापेमारी के दौरान करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 3 किलो ब्राउन शुगर जब्त की गई है. पुरी के एसपी कंवर विशाल सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बसेलीसाही पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर तीन नशीली दवाओं के आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जब्त किया है. गिरफ्तार सरगना की पहचान सुशांत पटनायक उर्फ नंदा (22) के रूप में हुई है और दो अन्य आरोपी राज किशोर साहू उर्फ राजू (24) और मानस साहू उर्फ गुंठा (27) हैं, जो कणास पुलिस थाना के तहत केशरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके पास से 20,000 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक करेंसी गिनने की मशीन और एक ग्रे रंग की मारुति ऑल्टो भी बरामद की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
