-
भुवनेश्वर के पास ओडिशा सतर्कता की एक टीम ने तलाशी के दौरान रुपये बरामद किये
-
सतर्कता के समक्ष पेश हुए उनके पति तथा महंगा आईआईसी निहार रंजन मोहंती
भुवनेश्वर. रायगड़ा की आबकारी अधीक्षक नीना बेउरा को राज्य के सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने छह लाख रुपये साथ धर-दबोचा है. भुवनेश्वर के पास ओडिशा सतर्कता की एक टीम ने तलाशी के दौरान रुपये बरामद किये. आज इस संदर्भ में उनके पति तथा माहंगा थाने के आईआईसी निहार रंजन मोहंती सतर्कता के समक्ष पेश हुए. बताया गया है कि ओडिशा सतर्कता को एक गुप्त सूचना मिली थी कि वह कल देर रात लगभग 11.30 बजे विभिन्न स्रोतों से एकत्र रुपये को लेकर रायगड़ा से आबकारी अधीक्षक नीना बेउरा जा रही है. विश्वसनीय जानकारी के आधार पर भुवनेश्वर के पास ओडिशा सतर्कता की एक टीम ने उन्हें रोका. इस दौरान उसके पास से छह लाख रुपये बरामद हुए, जिसका वह संतोषजनक हिसाब नहीं दे सकीं. तलाशी के बाद बेउरा और उनके रिश्तेदारों के विभिन्न रिहायशी इलाकों में छापेमारी की गयी.
आरोप है कि इस दौरान उनके पति निहार रंजन दास तलाशी से बचने के लिए माहंगा थाने से चले गये. रात में ही विजिलेंस टीम माहंगा में उनके क्वार्टर पर पहुंची तो पाया कि वहां ताला लगा हुआ है और आईआईसी का पता नहीं है. उन्हें जांच के लिए भुवनेश्वर विग डिवीजन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. इसके बाद आईआईसी निहार रंजन मोहंती आज भुवनेश्वर सतर्कता विभाग के समक्ष पेश हुए. मोहंती ने कहा कि मैं फरार नहीं हुआ हूं. एएसपी के मुझसे संपर्क करने के बाद ही मुझे आज घटनाक्रम के बारे में पता चला. सतर्कता विभाग की टीम मुझे कल सूचित कर सकती थी. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि उन्होंने कार्यालय में ताला लगा दिया और भाग गये. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद संपत्ति पर विजिलेंस के छापेमारी के बारे में भी जानने होने से भी इनकार किया और कहा कि वह अपनी पत्नी की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि मैं उससे संपर्क नहीं कर पाया था.