-
सोते समय घर में लगी आग
बारिपदा. मयूरभंज में एक घर में लगी आग में झुलसकर मां और दो बच्चों की मौत हो गयी है. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, जिले के झारपोखरिया थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के धिपासाही में देर रात एक घर में आग लग थी. बताया जा रहा है कि गांव के मंगल मरांडी की दूसरी पत्नी मृतक सुरुकुनि (24), उनकी छह साल की बेटी सरिता और तीन महीने का बेटा जगदीश गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान उनके घर में रात करीब दो बजे आग लगी. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मरांडी ने पुलिस को बताया कि जब आग लगी तब वे सो रहे थे. आग की सूचना के बाद सरसकना से दमकल की एक टीम गांव पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि इससे पहले तीनों की मौत हो चुकी थी. यह भी पता चला है कि मरांडी ने कथित पारिवारिक कलह के चलते अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था और सुरुकुनि से शादी कर ली थी. हालांकि आग के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. संदेह पर झारपोखरिया पुलिस ने मरांडी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. डीएसपी मुक्ति कुमार कुलू ने कहा कि एक वैज्ञानिक टीम ने मौके का दौरा कर मामले की जांच की. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है.