-
विवाह का पूरा सामान कन्याओं के अभिभावकों के सुपुर्द किया
कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ओडिशा इकाई ने आठवीं कार्यकारिणी बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार गरीब तीन कन्याओं की शादी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. इन तीन गरीब कन्याओं के विवाह के लिये पूरी तैयारी संस्था की कटक इकाई द्वारा कर ली गई है. कल वैशाख मास के मोहिनी एकादशी के पवित्र दिन विवाह का पूरा सामान कन्याओं के अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया. उन कन्याओं के विवाह के लिए इकाई की बहनों ने मिलकर गृहस्थी की जरूरत के पूरा समान और कन्या के आभूषणों सहित दाम्पत्य जीवन प्रारंभ करने के लिए 11,000 रुपये नकद देने की व्यवस्था की है.
संस्था की प्रांतीय अध्यक्ष संतोषी चौधरी ने एक कन्या के कन्या-दान का पूरा फ़र्ज़ निभाने का संकल्प लिया है. ओडिशा प्रदेश और कटक शाखा की बहनों ने मिलकर सहयोग किया. प्रदेश उपाध्यक्ष रंजू अग्रवाल, प्रदेश सलाहकार आशा पाटोदिया, प्रदेश सचिव कौशल्या मोड़ा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मीरा अग्रवाल, कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल, उपाध्यक्ष वृंदा बजाज, सचिव सुनीता सिंधी, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, कर्मठ सदस्य सुनीता चौधरी और अन्य बहनों के सहयोग से यह कार्य संपन्न हो पाया है.