कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल एवं सम्पत्ति मोड़ा फ़ाउंडेशन ने सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व व अध्यक्ष अल्का सिंघी के साथ नये डीसीपी पिनाक मिश्र का कटक में कार्यभार सम्भालने पर सम्मान करते हुए स्वागत किया गया. अल्का सिंघी ने पर्ल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया कि पर्ल द्वारा किस तरह दो जगहों पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से मंद बच्चों के स्कूल में सोनम प्ले हाउस संचालित है. इसमें बच्चों को फ़िजीयोथेरेपी दी जाती है. साथ ही उनके लिए उपयुक्त सभी उपकरण भी पर्ल द्वारा उपलब्ध करवाये गये हैं. सम्पत्ति मोड़ा ने बताया की कोई भी प्राकृतिक आपदा के समय पर्ल की हर सदस्य मातृत्व की ममता के साथ हर प्रकार की सेवा देने में अग्रसर रहती है. डीसीपी पिनाक मिश्र बेहद ही सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान हैं. उन्होंने पर्ल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं हर परिस्थिति में कटकवासियों के लिए कार्यरत रहूंगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …