भुवनेश्वर. ओडिशा के ढेंकानाल और गंजाम जिलों में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गये. गंजाम जिले के हुम्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक टैंकर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को उपमंडल अस्पताल छतरपुर ले जाया गया. ढेंकानाल जिले के परजंग पुलिस सीमा के जरदा घाटी में 40 कलाकारों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 20 से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था. बस ढेंकानाल के कंकड़ाहड़ा से देवगढ़ जा रही थी. सभी घायलों को कामाख्यानगर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
