Home / Odisha / सड़क हादसों में एक की मौत, 28 से अधिक घायल

सड़क हादसों में एक की मौत, 28 से अधिक घायल

भुवनेश्वर. ओडिशा के ढेंकानाल और गंजाम जिलों में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गये. गंजाम जिले के हुम्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक टैंकर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को उपमंडल अस्पताल छतरपुर ले जाया गया. ढेंकानाल जिले के परजंग पुलिस सीमा के जरदा घाटी में 40 कलाकारों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 20 से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था. बस ढेंकानाल के कंकड़ाहड़ा से देवगढ़ जा रही थी. सभी घायलों को कामाख्यानगर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …