-
69 लाख रुपये नकद और बैंक पासबुक सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों बरामद
भुवनेश्वर. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में खदान मालिक और चंपुआ के पूर्व विधायक जीतू पटनायक से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 133 करोड़ रुपये की एफडी जब्त की है. यह जानकारी देते सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीमों ने केंदुझर जिले के जोड़ा स्थित पटनायक के आवास, बणईकला चौक स्थित कार्यालय और भुवनेश्वर के कविसूर्यनगर में घर सहित चार स्थानों पर एक साथ तलाशी ली थी. सूत्रों के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने कथित तौर पर पूर्व विधायक की करीब 133 करोड़ रुपये की सावधि जमा संपत्ति जब्त की है. बताया जाता है कि पटनायक के आवास पर छापेमारी के दौरान 69 लाख रुपये नकद और बैंक पासबुक सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों बरामद हुए. साल 2009 से 2014 के बीच चंपुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पटनायक के जोड़ा इलाके में कई खदान ब्लॉक हैं. उन पर कथित तौर पर अवैध खनन कर ओडिशा सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान करने का आरोप लगाया गया है. ओडिशा स्टेट विजिलेंस ने पटनायक के खिलाफ साल 2009 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और 2013 में चार्जशीट दाखिल की थी.