-
ओडिशा में तीन सहित देशभर में 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव
भुवनेश्वर/नई दिल्ली. भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव के लिए आज तारीख की घोषणा कर दी है. इनमें से तीन सीटें ओडिशा की हैं. इन सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे तथा मतों की गणना उसी दिन होगी. 15 राज्यों से निर्वाचित राज्यसभा के 57 सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष जून-अगस्त के बीच समाप्त होने वाला है. ओडिशा से तीन राज्यसभा सदस्यों एन भास्कर राव, प्रसन्न आचार्य और सस्मित पात्र का कार्यकाल भी जुलाई में समाप्त होगा. जानकारी के अनुसार, चुनावी अधिसूचना 24 मई को जारी होगी. 31 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन जून तक उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. इसके अलावा राज्यसभा सीटों के चुनाव की व्यवस्था करते कोविद नियमों के सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को अपने-अपने राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.