भुवनेश्वर. राजधानी स्थित बरमुंडा हाई स्कूल ग्राउंड में कल देर रात दो बजे मुठभेड़ के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक खूंखार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मुठभेड़ में एक एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. छह से सात अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खंडागिरि थाने की पुलिस की एक टीम एक विशेष दस्ते के साथ हरकत में आई और उन्हें पकड़ने के लिए बरमुंडा हाई स्कूल ग्राउंड पहुंची. पुलिस को देख खूंखार अपराधी चक्र बारिक और उसके साथियों ने भागने के लिए उन पर गोलियां चला दीं और उन पर बम फेंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस कर्मियों ने अपराधियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दाहिने पैर में चोट लगने वाले चक्र को पकड़ लिया गया और बाद में उन्हें इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उसके साथी मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार होने में सफल रहे. भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे और कहा कि मुठभेड़ में एक एएसआई और एक एसआई घायल हो गए हैं. मौके से बम, एक बंदूक और एक कार जब्त हुई है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …