-
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 22 टीमों ने संभाला मोर्चा, 28 अलर्ट पर
भुवनेश्वर. भीषण चक्रवाती तूफान असानी से निपटने के लिए ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की कुल 50 टीमों को तैनात किया गया है. इनमें 22 टीमों ने पहले से ही संभावित प्रभावित इलाकों में उतर चुकी हैं और 28 टीमों को स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के भीतर अलर्ट पर रखा गया है. तैनात 22 टीमों में से 12 टीमों को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में, नौ टीमों को तटीय आंध्र प्रदेश में और एक टीम को ओडिशा के बालेश्वर जिले में तैनात किया गया है. चक्रवात के लैंडफाल करने से पहले तैनात किये गये एनडीआरएफ के जवान लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं. वे बता रहे हैं कि चक्रवात के दौरान क्या करें और क्या न करें. साथ तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान या चक्रवात आश्रयों में स्थानांतरित करने के लिए तैयार कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ मुख्यालय घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किया जा रहा है कि कोई हताहत न हो और जीवन और संपत्ति को कम से कम नुकसान हो.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
