-
नेतृत्व में पूरी तरह से बदलाव की मांगों के बीच प्रतिनिधिमंडल आलाकमान से मिलेगा
-
ओपीसीसी के पुनर्गठन से संबंधित मामलों पर होगी चर्चा
भुवनेश्वर. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के नेतृत्व में पूरी तरह से बदलाव की मांगों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आलाकमान से मिलने और अपने सुझाव रखने के लिए आज नई दिल्ली रवाना हुआ. जानकारी के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयदेव जेना, सुरेश राउतराय, मोहम्मद मोकिम, रमेश जेना और संतोष सिंह सलूजा शामिल हैं. बताया जाता है कि इसके बाद में ओपीसीसी प्रमुख निरंजन पटनायक और वरिष्ठ नेता नरसिंह मिश्र भी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार, ये सभी सोमवार को राहुल गांधी से मिलेंगे और ओपीसीसी के पुनर्गठन से संबंधित मामलों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा गांधी के राज्य के नेताओं के साथ 2024 के आम चुनावों के रोड मैप पर चर्चा करने की संभावना है.
दिल्ली रवाना होने से पहले विधायक सुरेश राउतराय ने कहा कि हम जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग-अलग तरीके सुझायेंगे. अगले ओपीसीसी प्रमुख का फैसला पूरी तरह से आलाकमान पर निर्भर करता है. जो भी मुखिया बनेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे और ओडिशा में कांग्रेस को मजबूत बनाने में उसकी मदद करेंगे.
इधर, भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक मोहम्मद मोकिम ने कहा कि उम्मीद है कि राहुल गांधी से मिलने के बाद ओपीसीसी प्रमुख के बारे में सभी अटकलें खत्म हो जायेंगी.
ओपीसीसी प्रमुख के रूप में संभावित नामों के बारे में पूछे जाने पर मोकिम ने कहा कि पार्टी वरिष्ठ या कनिष्ठ के बीच अंतर नहीं करेगी. राहुल गांधी जिसके बारे में यह सोचेंगे कि वह कांग्रेस पार्टी को जीत की ओर ले जाने में सक्षम है, उन्हें ओपीसीसी का नेतृत्व करने का मौका दिया जायेगा.
ओडिशा कांग्रेस प्रभारी ए चेल्लाकुमार पहले ही अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट आलाकमान को सौंप चुके हैं. नये ओपीसीसी प्रमुख के नाम की घोषणा करने से पहले कल की बैठक अंतिम बैठक होने की उम्मीद है.