-
दक्षिण अंडमान समुद्र के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र
-
आठ मई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात
भुवनेश्वर. चक्रवात असानी के 10 मई को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट के बीच टकाने की संभावना है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि आज सुबह दक्षिण अंडमान समुद्र के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कल डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है और इसके बाद आठ मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मौसम केंद्र ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है और सात मई की शाम तक एक डिप्रेशन होते हुए आठ मई की शाम तक चक्रवात का रूप धरेगा. मौसम विशेषज्ञ उमाशंकर दास ने कहा कि आठ मई की शाम को चक्रवाती तूफान के बनने के बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 10 मई को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के ओडिशा-आंध्र तट पर पहुंचेगा. यह तट से 200 किमी दूर था. हालांकि ओडिशा पर इसकी तीव्रता और प्रभाव का आकलन अभी नहीं हो पाया है.
भुवनेश्वर मौसम केंद्र के अनुसार, इस प्रणाली के कारण आठ मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है और मछुआरों को अगले तीन दिनों के दौरान अंडमान सागर में और अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण-पूर्व और मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने के लिए कहा गया है.
60 किलोमीटर तक पहुंचेगी हवा की गति
अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इसके 8 मई तक उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिणपूर्व और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी में 55-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे होने की संभावना है.