भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और निदेशक शरत साहू ने आज कहा कि ओडिशा-आंध्र तट पर लैंडफाल करने से पहले की चक्रवात असानी कमजोर हो जायेगा. इससे इसका अनुमानित मार्ग में बदलाव होगा. साहू ने कहा कि वर्तमान में एक कम दबाव के रूप में खाड़ी के ऊपर चल रहे चक्रवाती सिस्टम के तट से टकराने के बाद मुड़ जाने की संभावना है और इसके परिणामस्वरूप घर्षण के कारण इसकी गति कम हो सकती है. हालांकि, चक्रवात कटक और भुवनेश्वर को 10 मई की दोपहर के आसपास प्रभावित कर सकता है, जबकि तटीय ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में 11 मई तक बारिश होने की संभावना है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …