बालेश्वर. जिले के बस्ता तहसील में अवैध रेत खनन में लगे एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मौके से चार बुलडोजर और 16 डंपर ट्रक जब्त किये गये हैं. कल देर रात राज्य के राजस्व विभाग ने यह सफलता हासिल की है. बताया गया है कि राजघाट के पास बेनपुरा में दो रेत खदानों में अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारियों, बस्ता तहसीलदार और पुलिस की एक प्लाटून की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने खनन में प्रयुक्त मशीनरी को जब्त कर लिया. हालांकि चालक उन्हें चकमा देने में सफल रहे. बताया गया है कि बस्ता तहसील के अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी तट पर रेत माफिया अवैध रूप से कई रेत खदानों का खनन कर उन्हें पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …