भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे पांच दिनों तक समुद्र में न जायें. मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 8 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. देखते हुए मछुआरों को अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान सागर में और अगले चार दिनों के दौरान दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तथा 8 और 9 मई को पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है.
भारती मौसम विभाग के अनुसार, 6 मई को दक्षिण अंडमान सागर और पड़ोस के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद के 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे एक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान ओडिशा में छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …