Home / Odisha / संभावित चक्रवाती तूफान को लेकर ओडिशा में 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

संभावित चक्रवाती तूफान को लेकर ओडिशा में 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी

  •  24 घंटे जरुरी आपरेशन कार्यालय व नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश

  •  विशेष राहत आयुक्त ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

  •  सतर्क रहने के साथ-साथ आवश्यक तैयारी रखने के लिए कहा

भुवनेश्वर. अंडमान सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण बनने वाले संभावित तूफान को ध्यान में रखकर ओडिशा सरकार ने 18 जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने व आवश्यकीय तैयारी रखने के लिए कहा है. राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सतर्क रहने के लिए कहा है. जिन जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, उनमें गंजाम, गजपति, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, नयागढ़, कटक, मयूरभंज, केन्दुझर, ढेंकानाल, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा व कंधमाल जिला शामिल हैं. इस पत्र में 24 घंटे जरुरी आपरेशन कार्यालय व नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए कहा गया है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के संबंध में तैयारी रखने के लिए कहा गया है. इसी तरह समस्त तूफान आश्रय स्थलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रखंड विकास अधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है.
उधर, भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंडमान सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन 6 मई तक कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा. इसके बाद इसका तूफान का रुप लेने की संभावना है. इस संभावित तूफान की दिशा क्या होगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पायी है. लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने अभी से इसका मुकाबला करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
विशेष राहत आयुक्त ने तैयारियों के मद्देनजर कहा है कि जिला आपातकाल, संचालन केंद्र और अन्य कार्यालयों के नियंत्रण कक्षों को पर्याप्त जनशक्ति के साथ चौबीसों घंटे काम करना होगा. सभी संचार उपकरण जैसे फोन, फैक्स आदि काम करने की स्थिति में हैं या नहीं, इसकी जांच करने के लिए कहा गया है. सैटेलाइट फोन की जांच करने को भी कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जा सके. अभी भी परीक्षण कॉल करके जांचने को कहा गया है. सैटेलाइट फोन के अलावा, ईडब्ल्यूडीएस परियोजना के तहत छह तटीय जिलों में डिजिटल मोबाइल रेडियो संचार प्रणाली स्थापित की गई है. इन संचार प्रणालियों का भी उपयोग करने का निर्देश दिया गया है.
उपरोक्त जिलों में सभी कमजोर लोगों की पहचान करने और उन्हें सुरक्षित आश्रयों में स्थानांतरित करने को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए. कच्चे घरों में रहने वाले या तट के पास या निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक विस्तृत निकासी योजना तैयार करें करने को कहा गया है.
प्रत्येक आश्रय में तीन स्थानीय अधिकारियों को करें तैनात
विशेष राहत आयुक्त ने कहा है कि प्रत्येक आश्रय में तीन स्थानीय अधिकारियों की टीम को प्रभारी के रूप में रखा जा सकता है. इसमें दो पुरुष और एक महिला जैसे आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला शिक्षक, महिला कांस्टेबल या होमगार्ड आदि हो सकते हैं. यह सब अभ्यास छह मई तक पूरा करने को कहा गया है. ऐसे भवनों के अक्षांश और देशांतर को रेखांकित करते चिह्नित सुरक्षित आश्रय भवन की जानकारी, प्रभारी अधिकारियों के नाम और ऐसे दल व अधिकारियों के मोबाइल नंबर को तैयार किये जाने की जरूरत है. असुरक्षित क्षेत्रों में सुरक्षित पक्के स्कूल भवनों व सार्वजनिक भवनों को भी आवश्यकता के अनुसार अस्थायी आश्रयों के रूप में पहचाना जा सकता है.
बैकअप बिजली की व्यवस्था रखें
चक्रवात की चरम अवधि के दौरान बिजली की आपूर्ति काट दी जाती है. ऐसी स्थिति में सभी कार्यालयों को उस अवधि के लिए बैकअप बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए. स्वास्थ्य संस्थानों सहित विभिन्न कार्यालयों में उपलब्ध जेनरेटरों की तत्काल जांच की जानी चाहिए और पर्याप्त ईंधन का भंडारण किया जा सकता है.
साथ ही विशेष राहत आयुक्त ने आईएमडी पूर्वानुमान या चेतावनी को नियमित देखने को कहा है तथा उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट अपने जिले में की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी के साथ छह मई तक भेजने को कहा है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *