भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 18 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इनमें 18 साल से कम आयु के वर्ग के 4 बच्चे शामिल हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1288103 हो गई है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1278825 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 99 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 11 संगरोध से हैं, जबकि 7 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 7 जिलों से हैं.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में 2, बलांगीर जिले में 1 तथा केन्दुझर जिले में 1 संक्रमित मिले हैं. खुर्दा जिले में 7, नुआपड़ा जिले में 3, संबलपुर जिले में 2 तथा सोनपुर जिले में 1 संक्रमित मिले हैं. स्टेट पूल से 1 संक्रमित मिला है. शेष 23 जिलों से एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …