-
विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को लेकर तैयारी बैठक आयोजित
पुरी. पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने आज कहा कि अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रहती है, तो आगामी रथयात्रा में शामिल होने अधिक-अधिक श्रद्धालु पुरी पहुंच सकते हैं. वर्मा ने गुरुवार को कहा कि इसे देखते हुए सभी संबंधित विभागों को इसके अनुरूप व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. रथयात्रा को लेकर तैयारी बैठक के बाद वर्मा ने कहा कि अगर स्थिति सामान्य बनी रही, तो सामान्य रथयात्रा की तुलना में करीब 1.5 से 2 गुना ज्यादा श्रद्धालुओं के पुरी आने की उम्मीद है. उसी के अनुसार सारी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों को महोत्सव के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है. विभागों ने आज बैठक में कार्ययोजना पेश की थी. इसके तहत कार्य योजना में संशोधन या सुधार के लिए सेवायतों, मंदिर अधिकारियों, पुलिस और अन्य विभागों से प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी. विभाग कार्ययोजना में संशोधन करेंगे और कुछ दिनों बाद इसे फिर से पेश करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक लाइन विभाग के साथ व्यक्तिगत चर्चा की जाएगी और अंतिम निर्णय लेने से पहले कार्य योजना की जांच की जाएगी.