-
मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही लोगों ने जमकर की खरीददारी
-
विधायक ने कहा, तेरापंथ महिला मंडल के सुव्यवस्थित कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में है सशक्त कदम
-
भुवनेश्वर में कन्या सर्कल बनाने का विधायक ने दिया आश्वासन
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय तेरापथ महिला मंडल के निर्देशन पर भुवनेश्वर तेरापंथ महिला मंडल की तरफ से स्थानीय तेरापंथ भवन में भव्य श्रीउत्स प्रदर्शनी लगायी गई. मुनि श्री जिनेश कुमार जी से मंगल पाठ सुनने के पश्चात नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ भुवनेश्वर मध्य विधायक अनंत नारायण जेना, बीएमसी के विभिन्न वार्ड के कॉरपोरेटर, महासभा अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के प्रतिनिधि इंदिरा लुनिया, कटक महिला मंडल अध्यक्ष हीरा बैद, बंगाल ज्ञानशाला प्रभारी प्रेम लता चौरड़िया, तेयुप अध्यक्ष विवेक बेताला, भुवनेश्वर समाज के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर अध्यक्ष मधु गिड़िया, उपाध्यक्ष प्रेमलता सेठिया, मंत्री रश्मि बेताला तथा कार्यक्रम प्रभारी सोनु गोलछा एवं मंडल की सभी बहनों प्रयास से सफलता के साथ आयोजित श्री उत्सव कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने अपना वक्तव्य दिया. भवन समिति अध्यक्ष सुभाष भुरा ने इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित आयोजित करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम के मुख्य विधायक अनंत नारायण जेना ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन तेरापंथ महिला मंडल के सुव्यवस्थित कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को आगे बढाने मे सहयोग करते है. उन्होंने भुवनेश्वर में कन्या सर्कल बनाने के आश्वासन के साथ राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के पदाधिकारियों को महिला मंडल के कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने फेसबुक पेज संदेश में मुख्यमंत्री ऑफिस को टैग करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की कार्यक्रम के सफल संचालन में महिला मंडल के साथ में तेरापंथ समाज के सभी घटकों का पूरा योगदान रहा. कार्यक्रम में महिला मंडल ने संपूर्ण मारवाड़ी समाज, गुजराती समाज के साथ में स्थानीय समाज को भी जोड़ने का प्रयास किया गया. जो की एक सफलतम प्रयास रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ललिता सुराणा ने किया.
श्रीउत्सव प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तकला, साड़ी, बेडशीट, लेडीज वेयर, खानपान( बिना जमीकंद) आदि के स्टॉल लगाए जाने के साथ ही मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. कार्यक्रम में महिला मंडल के उपक्रम स्वस्थ समाज के अंतर्गत फ्री हेल्थ चेकअ एंड डेंटल चेक अप कैंप लगाए गए. कार्यक्रम का एक हजार से ज्यादा लोगों ने अवलोकन किया. बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के बाद अध्यक्ष मधु जी गिडिया ने अपना वक्तव्य रखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जशवंत जैन, रतन मणोत, वीरेन्द्र बेताला, राहुल मणोत, सभा मंत्री पारस सुराणा का प्रमुख योगदान रहा. इस अवसर पर भुवनेश्वर मायुम अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, एफटीएस की महिला समिति अध्यक्ष चंचल जैन प्रमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन ललिता सुराणा ने किया.