कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने एटीएम मशीन को हैक कर जनता का पैसा लूटने के मामले में दो आरोपियों को धर-दबोचा है. यह जानकारी डीसीपी प्रतीक सिंह ने देते हुए कहा कि दोनों एक अंतर-राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. इन्होंने आगरा, दिल्ली, पटना और राउरकेला में इसी तरह के अपराधों को अंजाम दिया है. बताया गया है कि दोनों आरोपी बिहार के गया के रहने वाले हैं और दो दिन पहले कटक आये. इससे पहले वे झारसुगुड़ा और राउरकेला गये थे. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि पैसे निकाले गये, लेकिन नोट मशीन से नहीं निकले. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हमने पाया कि दो व्यक्ति एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रहे थे. वे मशीन में एक प्लेट लगा देते थे. इससे मशीन कैश नहीं पहुंचाती और ग्राहक मान लेता है कि पैसा फंस गया है. ग्राहक के कियोस्क छोड़ने के कुछ मिनट बाद ये बदमाश कियोस्क में प्रवेश करते हैं और नकदी निकालते हैं. मंगलाबाग थाने की पुलिस ने दोनों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें अदालत में भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
