ब्रह्मपुर. ओडिशा अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने की गई छापेमारी के दौरान गंजाम जिले के बुगुडा रघुनाथसाही में 107 किलो गांजा, 517 ग्राम अफीम, 607 ग्राम सोना, 196 ग्राम चांदी के गहने के साथ-साथ एक इनोवा तथा 29 जमीन जायदाद व अन्य सामग्रियां बरामद की है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को एसटीएफ ने छापेमारी के दौरान ये आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और जब्त की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने दो भाई बनमाली प्रधान और अरुण कुमार प्रधान नामक दो तस्करों को भी पकड़ा है. इनके पास से प्रतिबंधित सामग्री व अन्य सामग्रियां बरामद की गईं हैं. बताया गया है कि वे इस तरह के प्रतिबंधित गांजा और अफीम रखने को लेकर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. 2020 के बाद से एसटीएफ ने 50 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर, हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन और 93 क्विंटल से अधिक गांजा, 750 ग्राम अफीम जब्त की है. इस दौरान 141 से अधिक ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …