भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के शहीदनगर थाना क्षेत्र के बसुआघई इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला है. हत्या के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सौभाग्य रंजन दास बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वह पहले से शादीशुदा था. उसके प्रताड़ना के कारण ही उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद मृतक लीली दास ने इसके साथ शादी की थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
