भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले के जूनागढ़ प्रखंड के बांदाकुत्रा के पास शुक्रवार देर रात एक जुलूस के दौरान डीजे उपकरण ले जा रहे वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. मृतक की पहचान नुआपड़ा जिले के प्रफुल्ल बाग के रूप में बतायी गयी है. सभी घायलों का इलाज भवानीपाटणा स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है. बताया गया है कि जूनागढ़ की मां मेलोडी बैंड पार्टी बीती रात एक बारात के लिए गोलामुंडा गई थी. वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …