पुरी. कोरोना संक्रमण में आयी गिरावट के कारण इस साल पुरी में निकलने वाली महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा में भक्तों को शामिल होने की छूट मिलने की संभावना प्रबल है. पांच मई को होने वाली समन्वय समिति की पहली बैठक में विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा में श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति देने पर अहम फैसला लिया जा सकता है. पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. वर्मा ने कहा कि हमने भगवान जगन्नाथ की चंदनयात्रा के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. रथयात्रा के लिए समन्वय समिति की पहली बैठक 5 मई को होगी. बैठक में भगवान जगन्नाथ के वार्षिक रथयात्रा में भक्तों की भागीदारी के संबंध में निर्णय होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर रथ निर्माण के उद्घाटन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने श्रीमंदिर के पश्चिम द्वार को खोलने की अनुमति दे दी है. इससे भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था और सुलभ हो जायेगी. बड़दांड से बैरिकेड्स हटाने से यह संभव हो पाया है. पुरी में कोविद-19 में के संक्रमण में वृद्धि के कारण पिछले दो वर्षों से भक्तों के बिना रथयात्रा आयोजित की गयी थी.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …