भुवनेश्वर. एक इंजीनियरिंग कॉलेज के अकाउंटेंट को संस्था से जुड़े 97 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान पायल महापात्र के रूप में बतायी गयी है. वह राजधानी स्थित एक प्रतिष्ठित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत थी. बताया गया है कि कटक में 42 मौजा के मूल निवासी महापात्र का एक प्रेमी था, जिसके खाते में पूरी राशि अलग-अलग चरणों में स्थानांतरित की गई थी. कॉलेज प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर तमांडो पुलिस ने जांच की और आरोपी की पहचान की. सूत्रों ने बताया कि महापात्र उसी कॉलेज में पढ़ रही थी. उसने छात्रों की फीस में हेराफेरी की और एक यूपीआई के जरिए अपने प्रेमी को भेज दी. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उसने धन का गबन करने की बात कबूल की.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …