Home / Odisha / अब पश्चिमी द्वार से श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश की अनुमति

अब पश्चिमी द्वार से श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश की अनुमति

पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने आज पुरी में श्रीमंदिर के पश्चिमी द्वार को खोलने की अनुमति दे दी है. सभी भक्तों को अब सिंहद्वार के अलावा पश्चिमी द्वार से मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. इस बीच उत्तर में हाथी द्वार और दक्षिण में अश्वद्वार से श्रद्धालुओं के निकलने की व्यवस्था की गई है. सभी भक्त अब पश्चिम द्वार से श्रीमंदिर में त्रिदेव के दर्शन कर सकते हैं. उन्हें पश्चिम द्वार के माध्यम से मंदिर में प्रवेश करने से पहले प्रशासन द्वारा स्थापित स्टैंड पर अपने जूते और मोबाइल छोड़ने होंगे. पश्चिमी द्वार खुलने के बाद भक्तों में खुशी का माहौल है. एक भक्त ने कहा कि मुझे पश्चिम द्वार से भगवान जगन्नाथ के सहज दर्शन हुए. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और धन्य महसूस करता हूं. बताया गया है कि तीन मई को अक्षय तृतीया के मौके पर रथ निर्माण के उद्घाटन को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था में ढील दी है. बड़दांड से बैरिकेड्स हटाने से यह संभव हो पाया है. इस संबंध में निर्णय पिछले शुक्रवार को गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय श्रीमंदिर प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान लिया गया था. बैठक में आगामी रथयात्रा की व्यवस्थाओं पर एक प्रमुख फोकस के साथ-साथ विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई थी.

Share this news

About desk

Check Also

Jasprit Bumrah’s big statement on retirement

Jasprit Bumrah, the Indian fast bowler, has firmly asserted that he has no immediate intentions …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *