भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने आज आईपीएस स्तरों में एक बड़ा फेरबदल किया और प्रतीक सिंह को भुवनेश्वर का नया पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और पिनाक मिश्र को कटक का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है. इसी तरह डीजी मनोज कुमार छाबड़ा को निदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं तथा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को डीजी अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड नियुक्त किया गया है. साथ ही, आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा को परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ अपराध शाखा के नए अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में नियुक्त किया गया है. संजीव पंडा को ओडिशा राज्य पुलिस आवास और कल्याण निगम के अतिरिक्त प्रभार के साथ निदेशक खुफिया के रूप में तैनात किया गया है. गजभिये एसके ईश्वरदास को आईजीपी, कम्युनिकेशन और शेफीन अहमद को आईजीपी, ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल (एचआरपीसी) लगाया गया है. भुवनेश्वर के वर्तमान डीसीपी उमाशंकर दास को अतिरिक्त आयुक्त, कमिश्नरेट पुलिस के रूप में तैनात किया गया है. नीति शेखर को राउरकेला में पश्चिमी रेंज का डीआईजी और परमार स्मित पुरुषोत्तमदास को बरगड़ एसपी नियुक्त किया गया है. राहुल जैन को झारसुगुड़ा का एसपी और सर्वन विवेक को ब्रह्मपुर का एसपी बनाया गया है. सिद्धार्थ कटारिया को खुर्दा एसपी और एस सूश्री को नवरंगपुर एसपी बनाया गया है. अभिलास जी को कलाहांडी एसपी और सीनियर ओपीएस लेखा पाही को नयागढ़ एसपी बनाया गया है.
