कटक. कटक जिले में दो थानों को उनका नया भवन मिल गया है. इनका उद्घाटन कर दिया गया है. कटक के बीडानसी थाना एवं पुरीघाट थाना के नए बिल्डिंग का उद्घाटन कल पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने किया. इस अवसर पर कटक भुवनेश्वर कमिश्नर सोमेंद्र प्रियदर्शी, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव पंडा, कटक डीसीपी प्रतीक सिंह, एडिशनल डीसीपी एसके शरीफउद्दीन सहित प्रशासन के कई आला अधिकारी उपस्थित थे. इस नए बिल्डिंग उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में कटक बाराबटी विधायक इंजीनियर मोहम्मद मुकीम, कटक, मेयर सुभाष सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस नए बिल्डिंग मैं सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. बच्चों के लिए विशेष सुविधा रखी गईं हैं. यह बातें कमिश्नर सोमेंद्र प्रियदर्शी ने मीडिया को बतायी. गुरुवार को बारंग थाना के नए बिल्डिंग का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने किया.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …