-
गुप्ता ने राज्यपाल तथा संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलाधीपति प्रोफेसर गणेशीलाल के प्रति हार्दिक आभार जताया
भुवनेश्वर. संबलपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में ओडिशा के जाने-माने उद्योगपति तथा रिश्ता फुडप्रोडक्ट्स के संस्थापक सुभाष चन्द्र गुप्ता को उनके व्यापार तथा फुडप्रोडक्ट्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय, प्रशंसनीय तथा सराहनीय योगदानों के लिए मानद डाक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई. ओडिशा के राज्यपाल तथा संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलाधीपति प्रोफेसर गणेशीलाल ने अपने कर-कमलों से यह मानद डाक्टरेट की डिग्री सुभाष चन्द्र गुप्ता को प्रदान की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुब्रत बाग्ची, विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, डीन तथा समस्त आला अधिकारीगण उपस्थित थे. अपनी प्रतिक्रिया में उद्योगपति डा सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि अपने कर-कमलों से मानद डाक्टरेट की डिग्री प्रदान कर आज महामहिम राज्यपाल महोदय ने उनको गौरवान्वित कर दिया है. इससे उनकी व्यापारिक क्षमता, दूरदर्शिता तथा ऊर्जाशक्ति बढ़ी है. आज वे बहुत खुश हैं. वे महामहिम के प्रति हार्दिक आभार जताया.
गौरतलब है कि सुभाष चन्द्र गुप्ता ने अपने छात्र-जीवन से एक प्रतिभावान तथा कुशाग्रबुद्धि युवा का छवि कायम की है. साल 1974 में मदुरई विश्वविद्यालय से बीबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद वे अपने व्यापार में लग गये. वे 1975 में एक छोटे से शेड में अपने चावल मील का आरंभ किया. अपने कठोर परिश्रम, लगन, दूरदर्शिता तथा अपने सभी भाइयों के सामूहिक सहयोग से वे आज रिश्ता फुडप्रोडक्ट्स के चेयरपर्सन हैं. सच्चे गोभक्त, हरिबोल के सच्चे प्रचारक सुभाष चन्द्र गुप्ता पूरी तरह से निःस्वार्थ समाजसेवी हैं. आध्यात्मिक जीवन जीना उनको बहुत पसंद है. प्रतिदिन 16-16 घण्टे काम करनेवाले सुभाष चन्द्र गुप्ता समय के वास्तविक महत्त्व को जानते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
